पाली। शहर में आज पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की ओर से आज शाम कैंडल मार्च निकाला जाएगा। AIMIM के जिलाध्यक्ष सैयद आसिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मार्च हज़रत मस्तानशाह बाबा रहमतुल्ला अलैह की दरगाह से सूरजपोल तक निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी हाथों पर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च में हिस्सा लेंगे। इस दौरान आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पार्टी और देशवासियों की ओर से आतंकवाद और आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
आसिफ खान ने पूरे शहरवासियों से इस कैंडल मार्च में शामिल होकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हर नागरिक को एक साथ आकर अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए AIMIM की पूरी टीम जुटी हुई है। जिलाध्यक्ष के साथ जिला प्रभारी सद्दाम हुसैन, सोजत विधानसभा अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज, पाली विधानसभा अध्यक्ष गुलाम हुसैन और पाली शहर अध्यक्ष निज़ाम खान सोढा भी तैयारियों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
AIMIM का यह आयोजन शहर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने का प्रतीक बनेगा।