पाली। राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं बांगड़ चिकित्सालय, पाली में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं हेतु आरिफ पिंजारा को सम्मानित किया गया।
आरिफ पिंजारा, जो कि न्यू रक्तदान सेवा समिति, पाली के अध्यक्ष हैं, को यह सम्मान राजकीय बांगड़ चिकित्सालय के डॉ. अधीक्षक हजारीमल चौधरी, राजकीय मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. एच. पी. तोषनीवाल तथा रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. मांगीलाल चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।
पिंजारा ने हमेशा सेवाभाव को प्राथमिकता दी है और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाते हुए अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। उनका मानना है कि “रक्तदान जीवनदान है” और यह मानवता की सर्वोत्तम सेवा है।
इस अवसर पर चिकित्सा संस्थान की ओर से उनके निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो कि समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।