पाली। सहकारी समितियों, राजस्थान के रजिस्ट्रार कार्यालय, जयपुर द्वारा गत 2 मई 2025 को बैठक आयोजित कर आदेश जारी कर पत्र क्रमांक फा. 3(8) सविरा/निशा/अ/2023-08791 के अनुसार पाली में उप रजिस्ट्रार सहारियां समितियां कार्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत राजेन्द्र सिंह को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। उनकी पदोन्नति 8 जुलाई 2024 की रिक्ति के आधार पर की गई है। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह को कार्यालय में भव्य रूप से सम्मानित किया गया। आरटीआई एक्टिविस्ट मोहम्मद फैजान सहित कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने श्री राजेन्द्र सिंह को माला व राजस्थानी साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दीं।
आरटीआई एक्टिविस्ट मोहम्मद फैजान ने इस मौके पर कहा।
“राजेन्द्र सिंह जी के पाली में उप रजिस्ट्रार सहारियां समितियां कार्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में पदस्थापित होने के बाद सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत प्राप्त होने वाले आवेदन कभी लंबित नहीं रहते हैं। वे पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करते हैं।”
राजेन्द्र सिंह की कार्यशैली और जवाबदेही की भावना ने न केवल सहकारी समितियों के कार्यों में गति लाई है, बल्कि जनसामान्य के अधिकारों के प्रति प्रशासनिक संवेदनशीलता भी बढ़ाई है। उनकी पदोन्नति को सहकारिता विभाग के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। राजेन्द्र सिंह को पदोन्नति के पश्चात अपने वर्तमान कार्यस्थल पाली में ही प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यग्रहण करना है, और उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभाल भी लिया है।