पाली मुख्यालय पर आज जिला कलेक्टर श्री एल एन मंत्री व पुलिस अधीक्षक श्री चुना राम जी जाट के सानिध्य में पुरे जिले में 8.30 बजे मुख्य बाजार सहित तमाम दुकानें होटल्स व छोटे मोटे सभी स्टाल को बंद कर गाइडलाइंस की पालना की वही पुरे शहर में घरो व धार्मिक स्थलों सराय व धर्मशाला ने भी ब्लैक आउट कर सरकार व प्रशासन का समर्थन कर भागीदारी निभाई।
वही शहर में कही कही रोड़ लाइट्स चालू रही नगर निगम प्रशासन इस तरफ ध्यान देकर रात्रि को रोड़ लाइट जो डायरेक्ट की हुई है बंद कराने की आवश्यकता है।
।इस ब्लैक आउट को लेकर बच्चों व युवाओं में एक अलग ही अनुभव है जो इस बारे में बुजुर्गों से जानकारी ले रहे हैं।
देशहित में इसी तरह सहयोग व समर्थन जारी रखें।