in

पाली बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ता रज्जब अली का जन्मदिन मनाया, अधिवक्ताओं ने साफा पहनाकर दी शुभकामनाएं।

पाली। पाली बार एसोसिएशन के युवा और सक्रिय प्रतिनिधि अधिवक्ता रज्जब अली का जन्मदिन शनिवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता साथियों ने उन्हें राजस्थानी साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना की। जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान न्यायालय परिसर में आत्मीय वातावरण देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर अधिवक्ता मांगीलाल, अरिहन्त चौपड़ा, सुनील कुमार जैन, उम्मेद सांखला, विक्रम सिंह जी, भेरू सिंह भाटी, किरण, कल्बे मोहम्मद, आमीन अली, रहमान सोढ़ा, अरविंद कुमार सहित अन्य कई अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए रज्जब अली को जन्मदिन की बधाई दी। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता रज्जब अली पाली बार एसोसिएशन में अपनी सक्रिय भूमिका, सहयोगी व्यवहार और युवा नेतृत्व क्षमता के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं।

अधिवक्ताओं के बीच उनके जन्मदिन पर इस प्रकार के सम्मान ने उनके प्रति सहयोग और स्नेह को दर्शाया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति, ऑपरेशन सिंदूर के दबाव में झुका पाकिस्तान।

“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा”-अमर शहीद वीर सुरेन्द्र सिंह मोगा को भावभीनी आंतिम विदाई दी।