in ,

“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा”-अमर शहीद वीर सुरेन्द्र सिंह मोगा को भावभीनी आंतिम विदाई दी।

झुंझुनू। राजस्थान — जब देशभक्त सुरेन्द्र सिंह मोगा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थान झुंझुनू लाया गया, तो पूरे क्षेत्र में शोक और गर्व का माहौल व्याप्त हो गया। भारत माता के इस वीर सपूत को अंतिम विदाई देने हजारों लोग उमड़े। उनके सम्मान में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारों से पूरा आकाश गूंज उठा।

सबसे भावुक क्षण तब आया जब उनकी धर्मपत्नी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। यह दृश्य देख हर भारतीय की आंखें नम हो गईं और दिल गर्व से भर गया। लोगों ने न सिर्फ सुरेन्द्र सिंह मोगा को श्रद्धांजलि दी, बल्कि सभी शहीद सैनिकों के बलिदान को नमन करते हुए देश के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई।

भारत की सेना ने इस अवसर पर पाकिस्तान को करारा जवाब देने और देश की रक्षा में अपने अदम्य साहस का परिचय देने पर देशवासियों का दिल जीत लिया। सुरेन्द्र सिंह मोगा जैसे रणबांकुरों की शहादत ने एक बार फिर देश को यह याद दिलाया कि हम सुरक्षित हैं क्योंकि हमारी सेना हर चुनौती का डटकर सामना कर रही है।

देशवासी सुरेन्द्र सिंह मोगा और समस्त शहीदों को शत-शत नमन करते हैं और भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं।

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ता रज्जब अली का जन्मदिन मनाया, अधिवक्ताओं ने साफा पहनाकर दी शुभकामनाएं।

पाली में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट, सिर में चोट: पुलिस जांच में जुटी।