in

आगामी मोहर्रम को लेकर अखाड़ा शेख चिराग़ के पट्टे कर रहे तैयारियां

*आगामी मोहर्रम पर अखाड़ों की तैयारियां -कदीमी से बुलंदी छू रहा शेख चिराग़ अखाड़ा*

 

पाली जिला मुख्यालय पर नवलखा रोड़ स्थित हजरत आली मक़ाम की जंगें कर्बला की याद को ताजा करने के लिए मोहर्रम पर प्रदर्शन को लेकर कदीमी अखाड़ा शेख़ चिराग़ नवलखा रोड़ पर करीब पिछले 200सौ सालों से उस्तादों की सरपरस्ती में अपने करतब का हुनर दिखाते हुए हजरत आली मक़ाम की शहादत की याद को ताजा करते हुए अपने ऊरुज़ पर है।

यह जानकारी देते हुए अखाड़ा शेख चिराग के उस्ताद व लाईसेंस दार हाजी फकीर मोहम्मद जी चढ़वा ने बताया कि अखाड़ा शेख़ चिराग मरहुम उस्ताद अलाउद्दीन जी के वालिद ए मोहतरम सन् 1869 में जब भारत पाकिस्तान एक अखंड भारत था। तब लाहौर से यहां आकर अखाड़ा का आगाज किया था।

उनके बाद अलाउद्दीन उस्ताद ने करीब अपनी जिंदगी में 95 साल की उम्र तक जिम्मेदारी संभाली ओर उस्ताद के विसाल के बाद अपने दो खलीफा सैय्यद अब्बास अली व मोहम्मद सदीक अब्बासी को अखाड़े की कमान सौपी जो खलीफा मोहम्मद सदीक जी अब्बासी ने अपनी सहमति से जिम्मेदारी उस्ताद सैय्यद अब्बास अली जी को कमान सौंपी जो जिम्मेदारी उस्ताद सैय्यद अब्बास अली जी 98 साल की उम्र तक अखाड़े का कार्यभार संभाला उस्ताद के दौर में ही खलीफा की जिम्मेदारी मरहुम मौहम्मद जमाल जी रंगरेज ने बखूबी निभाई।

फिर इनके विसाल के बाद मरहुम उस्ताद सैय्यद अब्बास अली जी की अपनी हयाती में जो जिम्मेदारी हाजी फकीर मोहम्मद जी चढ़वा को सौंपी जो आज भी बदस्तूर जारी है।

अली शेरे खुदा का अखाड़ा आज भी सरजमीन ए पाली में अपने जांबाज शागिर्दों के साथ मोहर्रम पर अपना जौहर दिखाता है जिसे देखकर लोग दंग रह जातें हैं।

अखाड़े के सीनियर पट्टे मौहम्मद सलीम अब्बासी इमरान बास्केट जुनैद शेख सोनू रंगरेज फरमान अब्बासी हैदर चुडीगर कैफ मौहम्मद अशफाक अली सैयद रिजवान चढ़वा पिंटू अब्बासी सहित सैकड़ों शागिर्द ख़लीफा कालू भाई अब्बासी व खलीफा मासुम अली चुडी़गर के देखरेख में तैयारियां कर रहे हैं। आगामी 3जुलाई व 5जुलाई ओर 6जुलाई को मोहर्रम पर अखाड़े खेलें जाएंगे ओर जंग ए करबला की याद में फातिहा खानी होंगी।ओर जगह जगह शबील व दलीम ओर खीर बांटी जाएगी। तमाम अखाड़ों के शागिर्दों में जबरदस्त उत्साह है।

*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी की खास रिपोर्ट*******

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन

पाली और पाली क्षेत्र में रिमझिम से लेकर तेज बारिश का दौर जारी, मौसम हुआ खुशनुमा।