पाली। हैदर कॉलोनी और रुनेचा कॉलोनी के रहवासियों को लंबे समय से गंदगी, दुर्गंध और मच्छरों के आतंक से जूझना पड़ रहा था। इन कॉलोनियों से होकर गुजरने वाला मुख्य नाला, जो दरगाह से शुरू होकर बांडी नदी तक जाता है, पूरी तरह से कचरे और गंदगी से भर चुका था। इससे जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई थी, और मच्छरों व कीड़ों के बढ़ते प्रकोप से बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था।
इलू अब्बासी के प्रयासों से शुरू हुआ सफाई अभियान
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए समाजसेवी इलू अब्बासी ने प्रशासन तक यह समस्या पहुँचाई और लगातार प्रयासों के बाद नाले की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करवाया। पिछले तीन दिनों से सफाई अभियान जारी है, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलने लगी है। विशेष रूप से आने वाले मानसून में जलभराव और मच्छरजनित बीमारियों से निजात की उम्मीद जताई जा रही है।
रास्तों की भी हुई सफाई, आमजन को राहत
नाले की सफाई के साथ-साथ हैदर कॉलोनी में मदीना मस्जिद की ओर जाने वाले रास्ते पर फैली कांटेदार बबूल झाड़ियों की भी सफाई करवाई गई है। इससे राहगीरों को अब सुगमता से आवागमन की सुविधा मिल रही है।
इलू अब्बासी को क्षेत्रवासियों का आभार
इलू अब्बासी द्वारा किए गए इन प्रयासों की क्षेत्रवासियों ने सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। इलू अब्बासी ने कहा कि उनकी समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर यह कार्य किया गया है और वे भविष्य में भी इसी तरह क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहेंगे और समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।
इस सकारात्मक पहल ने यह साबित कर दिया है कि जब सामाजिक भावना और प्रशासनिक सहयोग एक साथ आते हैं, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है।