in

पूर्व पार्षद अनवर भाटी को जन्मदिन की मुबारकबाद देने उमड़े शहरवासी

*तुम जियो हजारों साल हर साल के दिन हों पचास हजार*


सोशल स्टोरी में आज हम बात करेंगे एक ऐसी शख्सियत के बारे में जो किसी पहचान ओर परिचय की मोहताज नहीं है।यह शख़्स अपने समाज के साथ साथ मुस्लिम समाज ओर 36कौम में अपना मुकाम क़ायम कर एक इमानदार समाजसेवी के तौर अपना मुकाम बनाए हुए हैं।जी हां हम बात कर रहें पूर्व पार्षद मौहम्मद अनवर भाटी की जो नगर परिषद पाली में सन् 2018मे में पार्षद के तौर पर अपनी सेवाएं दे कर आम आदमी के दिलों में एक समाजसेवी पार्षद के रूप में जगह क़ायम की ओर अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था।

जो बदस्तूर जारी है आज भी वार्ड वासियों को अनवर भाटी के द्वारा विकास कार्य याद आते हैं।सरल स्वभाव ओर मिलन सार व्यवहार आज भी अधिकारियों में लोकप्रियता हासिल किए हुए हैं। आज भाटी के योमें पैदाइश जन्म दिन के मौकै पर निवास स्थल पर मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा रहा।

ज्ञात रहें पार्षद अनवर भाटी के कार्यकाल के समय ही शहर में हाईमास्ट लाइटें पहली बार शहर में चौक चौराहों पर लगाई गई थी।ओर सिवरेज प्रोपर्टी जोन 3का भी शुभारंभ कर स्वच्छ पाली स्वस्थ पाली अभियान भी पूर्व सभापति श्री महेन्द्र बौहरा के द्वारा शुरू किया गया था।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में प्लम्बर की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका पर हंगामा, परिजनों की समझाइश के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए- आरोपी गिरफ्तार।

ताराचंद पवार को कर्नाटक कांग्रेस कमेटी में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी