in

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी व स्टाफ घायल गीतांजलि अस्पताल में उपचार जारी पुलिस घटना की जांच में जुटी

*पाली/राजसमंद
राजसमंद विधानसभा विधायक श्री दीप्ति माहेश्वरी अपने क्षेत्र के राजनीतिक कार्यक्रम को संबोधित कर देर रात उदयपुर के लिए अपने निजी सहायक जय कन्नोजिया ओर गनमैन व वाहन चालक बबलू के साथ उदयपुर के लिए सफर कर रही थी।
इसी दौरान देलवाड़ा सुरंग अंबेरी के पास उनके वाहन के दुसरे अनियंत्रित वाहन से टकराने की वजह से भीषण एक्सीडेंट हो कर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से विधायक भी चोटील हो गई।ओर उनके निजी सहायक व गनमैन ओर चालक भी चोटग्रस्त होने से दुसरे वाहनों से उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में भिजवाकर उपचार शुरू करवाया गया है।
घटना की सुचना मिलते ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
विधायक माहेश्वरी के पसली ओर हाथ पैर में गंभीर चोट आई है।
देलवाड़ा थाना पुलिस भी जानकारी जुटा कर कार्रवाई में लगी हुई है। विधायक के वाहन के क्षतिग्रस्त होने की खबर से परिजनों ओर शुभचिंतकों को गहरे सदमे में ला दिया है।सभी शुभचिंतक विधायक सहित सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।


उदयपुर राजसमंद हाईवे के पास सुरंग देलवाड़ा के पास की घटना बताई जा रही है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क दुर्घटना में घायल, उदयपुर में इलाज जारी।

पाली की महिला वूशु खिलाड़ियों का खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन ।