in

पाली:भव्य सजावट और रोशनी से सज रहा पाली, टेंट व्यवसायियों के ऐतिहासिक महाअधिवेशन की भव्य तैयारी।

पाली। राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के तत्वावधान में पाली जिला महाअधिवेशन की तैयारियां इन दिनों पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। शहरभर में इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए सजावट और प्रकाश व्यवस्था का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

पाली जिला टेन्ट समिति के चैयरमैन श्री लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया की शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य शुरू हो गया है। विशेष रूप से मेजर दलपत सिंह शेखावत सर्किल को रंग-बिरंगी लाइटों, झालरों और सजावटी वस्तुओं से सुसज्जित किया जा रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र महाअधिवेशन की चमक से दमकने लगा है।

समिति पदाधिकारियों जिनमे श्री जहीर मकराणी व मुकेश टाँक ने बताया कि यह महाअधिवेशन देशभर के टेंट किराया व्यवसायियों के लिए ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। इसमें देशभर से बड़ी संख्या में टेन्ट व्यवसायी, प्रतिनिधि और अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भव्य स्वागत द्वार, मंच और पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

महाअधिवेशन के दौरान टेंट व्यवसाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, साथ ही व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान और संगठन की मजबूती पर भी विशेष चर्चा होगी।

समिति के सदस्य दिन-रात आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। शहरवासियों में भी इस महाअधिवेशन को लेकर उत्साह का माहौल है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर: ऊर्जा विहार में दिनदहाड़े बड़ी चोरी, 30 तोला सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ।

पाली में पत्नी के अफेयर से परेशान पति का सुसाइड मरने से पहले बनाए दो वीडियो, छोड़ा सुसाइड नोट – पत्नी और प्रेमी को ठहराया जिम्मेदार