जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के ऊर्जा विहार में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, व्यवसायी ईश्वरलाल जांगिड के घर अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
घटना उस समय हुई जब परिवार पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माता का थान क्षेत्र गया हुआ था। पुलिस के मुताबिक, चोरी की वारदात सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच हुई।
ईश्वरलाल जांगिड ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
चोरी में गया सामान:
रामनवमी कान की जोड़ी – 15 तोला
दो जोड़ी रकड़ी सेट – 6 तोला
चार कंगन – 8 तोला
एक पेंडल सेट – ½ तोला
कान के टॉप्स – ½ तोला
पांच अंगूठियां
सोने की चैन – ½ तोला
1 लाख 80 हजार रुपये नकद
20 जोड़ी चांदी की पायल
चांदी की गाय, हाथी
चांदी की तुलसी, लोटा, कंगन, गले का सेट आदि
स्थानीय निवासियों में इस चोरी को लेकर दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो तुरंत थाने में सूचित करें।


