in

पाली में महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बनाया हवस का शिकार, आरोपी पर मामला दर्ज।

पाली। सोशल मीडिया पर दोस्ती के जाल में फंसाकर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला ने युवक पर अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने और दो बार जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती

पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय महिला, जो दो बच्चों की मां है, ने रिपोर्ट दी कि 4 सितम्बर को उसने युवक जगदीश निवासी सांचौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि राजस्थान से बाहर रहने के दौरान आरोपी ने इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की। शुरुआत में वह उसे इग्नोर करती रही, लेकिन युवक लगातार मैसेज करता रहा।

फोटो एडिट कर ब्लैकमेल

महिला के मुताबिक आरोपी ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो लेकर उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया और मिलने का दबाव डालने लगा। धमकी दी कि अगर उसने बात नहीं मानी तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। बाद में जब महिला अपने परिवार के साथ पाली आ गई तो आरोपी उसे घर तक परेशान करने लगा।

चाकू दिखाकर किया दुष्कर्म

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि 10 जुलाई को आरोपी उसके घर आया और फोटो डिलीट करने का झांसा देकर धमकाने लगा। विरोध करने पर उसने चाकू दिखाकर जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो भी ले लिए। 15 अगस्त को आरोपी दोबारा आया और फिर से उसके साथ जबरदस्ती की।

पति को बताई पूरी बात, दर्ज हुआ केस

लगातार धमकियों से परेशान होकर महिला ने 31 अगस्त को अपने पति को सारी घटना बताई। इसके बाद 4 सितम्बर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है और आगे की जांच जारी है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 सितंबर को साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण, भारत समेत कई देशों में दिखेगा प्रभाव।

जोधपुर: ऊर्जा विहार में दिनदहाड़े बड़ी चोरी, 30 तोला सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ।