पाली। कोतवाली थाना इलाके के चामुंडा नगर में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। पत्नी के अफेयर से परेशान पति ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक ने मरने से पहले दो वीडियो बनाए और सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें पत्नी पर बेवफाई और युवक पर जाल में फंसाकर जिंदगी बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

थाना प्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि मृतक की पहचान मुकेश जीनगर (33) निवासी चामुंडा नगर, पाली के रूप में हुई है। परिजन उसे बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बहन ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
मृतक की बहन प्रेमलता ने मुकेश की पत्नी, आरोपी युवक राहुल रांकावत और अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में आरोप है कि आरोपी ने सिलाई मशीन दिलाने के बहाने उसकी पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और अलग मकान दिलाकर रख लिया। साथ ही, मुकेश से मारपीट कर रुपए हड़पे और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

12 और 9 साल के दो बेटे पीछे छोड़े
जानकारी के अनुसार, मुकेश फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसकी शादी 2012 में हुई थी और उसके दो बेटे (12 व 9 वर्ष) हैं। करीब सात महीने पहले पत्नी के लिए सिलाई मशीन ली थी, उसी बहाने आरोपी युवक का घर पर आना-जाना शुरू हुआ। इसके बाद 28 अप्रैल 2025 को पत्नी मुकेश को छोड़कर चली गई और आरोपी ने उसे किराए का मकान दिला दिया।
सुसाइड से पहले बनाए दो वीडियो
सुसाइड से पहले मुकेश ने दो वीडियो बनाए।
पहले वीडियो में उसने कहा – “मेरे भाई मुझे माफ करना। अब मैं परेशान हो चुका हूं, ज्यादा सहन नहीं कर सकता। उसने मेरी पत्नी को जाल में फंसाकर मेरी जिंदगी तबाह कर दी। मेरे बच्चों का ध्यान रखना और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना।”
दूसरे वीडियो में कहा – “मैंने बहुत कोशिश की जीने की, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं होता। रोज-रोज मरने से अच्छा है एक बार मर जाऊं। उसने मशीन देकर मेरी बीवी को फंसाया।”

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मृतक की बहन की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SHO ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सबूतों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

