in

बाडी नदी की रपट पर वेग के साथ बह रहा पानी आम आदमी कर रहे लापरवाही

*बांडी नदी पुरे वेग के साथ बह रही है वही आम जनता कर रही लापरवाही*
पाली जिला मुख्यालय पर इन दिनों हो रही बारिश के चलते बांडी नदी अपने पुरे जौबन पर बह रही है।
वही मस्तान शाह बाबा से हैदर कालोनी मार्ग की रपट पुरे वेग के साथ उफ़ान पर बह रही है।ओर बजंरंग बाडी क्षेत्र के मजदूर वर्ग के निवासी अपने रोजमर्रा के काम के चलते रपट पर आवागमन कर रहें हैं।जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ओर जिला प्रशासन की बार बार की जा अपील के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं।
जो किसी अनहोनी को जानबूझकर कर बुलावा दे रहे हैं। वही मस्तान बाबा रोड़ से नया बस स्टैंड जाने वाले चार पहिया ओर दुपहिया वाहन जजर्र हो चुके।पुल पर भारी मात्रा में आवागमन कर रहे हैं।ओर पैदल नागरिक भी नदी देखने के बहाने विडीयो रील बना रहें हैं।ओर पुल पर भारी जाम की स्थिति बन रही है। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा रपट का आवागमन बंद कर पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है।

ओर पुल के दोनों तरफ ओर पुल के बीच में भी पुलिस कर्मियों को तैनात कर व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं।आम नागरिकों से भी अपील है की बिना किसी आवश्यक कार्य के नदी के पुल पर आवागमन कर भीड़ ना करें। जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।ओर बजरंग बाडी क्षेत्र के निवासी भी टैगोर नगर होते हुए। सुरक्षित मार्ग का ही उपयोग करें।बहते पानी से आवागमन ना करें।
बारिश के मौसम में विधुत पोल ओर डी पी से दुरी बनाए रखें। ख़ासकर छोटे छोटे बच्चों का ध्यान रखें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में पत्नी के अफेयर से परेशान पति का सुसाइड मरने से पहले बनाए दो वीडियो, छोड़ा सुसाइड नोट – पत्नी और प्रेमी को ठहराया जिम्मेदार

पाली: गणपति विसर्जन के दोरान हुए हादसे मे आज एक एक युवक की बॉडी मिली – रेस्क्यू के दौरान SDRF जवान को सांप ने काटा।