in

पाली: गणपति विसर्जन के दोरान हुए हादसे मे आज एक एक युवक की बॉडी मिली – रेस्क्यू के दौरान SDRF जवान को सांप ने काटा।

पाली। शहर में गणपति विसर्जन के दौरान नदी में बह गए दो दोस्तों में से एक की बॉडी सोमवार सुबह मिल गई, जबकि दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है। घटना 6 सितम्बर की शाम को टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित रपट पर हुई थी।

टीपी नगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी निवासी विजय सिंह (35) पुत्र नाथूसिंह रावणा राजपूत और ललित (32) पुत्र हरिराम सैन गणपति विसर्जन के दौरान नदी में गिर गए थे। उनकी तलाश में SDRF की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सोमवार सुबह घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर बांडी नदी में नाकोड़ा मार्बल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के पास विजय सिंह की बॉडी मिली, जिसे बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। फिलहाल SDRF की टीम ललित सैन की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों युवकों को नदी में बहते हुए देखा गया था।

बॉडी बिलाई में फंसी

SDRF टीम कमांडर भिशनाराम ने बताया कि सोमवार सुबह नदी में सर्च के दौरान बॉडी बिलाई में फंसी मिली। टीम ने उसे बाहर निकाला। इस ऑपरेशन में SDRF के जवान विनोद कुमार, रामकिशोर, वालाराम, मनिंदर सिंह, सुशील विश्नोई, घमुराम और वाहन चालक कॉन्स्टेबल श्यामलाल शामिल रहे।

SDRF जवान को सांप ने काटा

रेस्क्यू अभियान के दौरान SDRF का जवान रामकिशोर सांप के काटने से घायल हो गया। उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया। स्थिति की जानकारी मिलने पर SP आदर्श सिंधु और ASP विपिन शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और जवान का हालचाल जाना।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाडी नदी की रपट पर वेग के साथ बह रहा पानी आम आदमी कर रहे लापरवाही

पाली में सड़क हादसा: टैक्सी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दिव्यांग युवक की मौत।