in

पाली में सड़क हादसा: टैक्सी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दिव्यांग युवक की मौत।

पाली। शहर में रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक टैक्सी से अपने घर लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार, तेली कॉलोनी निवासी सोहेल (25) पुत्र मोहम्मद हुसैन रविवार शाम को जोधपुर से पाली आया था। हाईवे से उसने टैक्सी किराए पर ली और शेखों की ढाणी होते हुए अपने घर आ रहा था। इसी दौरान शेखों की ढाणी में अज्ञात वाहन ने टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में टैक्सी चालक घायल हो गया, जबकि टैक्सी में सवार सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: गणपति विसर्जन के दोरान हुए हादसे मे आज एक एक युवक की बॉडी मिली – रेस्क्यू के दौरान SDRF जवान को सांप ने काटा।

नदी में डुबें युवक ललीत सैन की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी