*इन्द्रा कालोनी नदी की रपट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ललीत सैन की तलाश अभियान जारी*

पाली जिला मुख्यालय पर स्थित इन्द्रा कालोनी नदी की रपट पर पिछले दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 2युवक नदी के तेज़ बहाव के कारण बहकर नदी में डुब गये थें।
उनकी तलाश में तुरंत प्रभाव से स्थानीय तैराक टीम ओर प्रशासन द्वारा SDRF बचावकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें 1युवक विजय सिंह की बाडी आज 8/9/2025को हैदर कालोनी नाकोड़ा मार्बल के पास नदी में मिल गई ।जिसे बांगड़
अस्पताल मोर्चरी में रखा गया था।वही रेस्क्यू टीम द्वारा ललीत सैन की तलाश में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।नदी क्षेत्र में घनी झाड़ियों ओर गहरे खड्डे होंने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत पैदा हो रही है।फिर भी रेस्क्यू टीम पुरी जिम्मेदारी के साथ तलाश कर रही है।वही स्थानीय निवासीयों का जमावड़ा घटना स्थल के पास लगा हुआ है।
पुलिस प्रशासन के अधिकारी पुरे घटनाक्रम पर नजरें बनाएं हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है अगली सुचना प्राप्त होते ही अपडेट किया जाएगा। सम्बंधित थाना टांर्सपौर्ट नगर पाली के श्री ओमप्रकाश चौधरी मामले की गंभीरता को देखते हुए हुए मौकै पर बराबर जानकारी ले रहे हैं। ओर पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

