पाली। गणपति विसर्जन के दौरान बांडी नदी में गिरे दो युवकों की तलाश नहीं होने से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार दोपहर शिवाजी सर्किल पर जाम लगा दिया। सैकड़ों लोग सड़क पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। टायर जलाकर विरोध जताया गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद रास्ता खुलवाया।
मामला 6 सितंबर की शाम का है, जब इंद्रा कॉलोनी निवासी विजय सिंह (35) पुत्र नाथूसिंह और ललित (32) पुत्र हरिराम सैन गणपति विसर्जन के लिए बांडी नदी की रपट पर पहुंचे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों नदी में बह गए।
तीन दिन से SDRF लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। सोमवार सुबह घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर नाकोड़ा मार्बल की ओर नदी किनारे विजय सिंह का शव मिला, लेकिन ललित का अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
ललित की तलाश में देरी से गुस्साए परिजन और कॉलोनीवासी दोपहर को शिवाजी सर्किल पहुंचे और जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा, जिससे यातायात बाधित हो गया। हालांकि स्कूल बसों को निकलने दिया गया। बाद में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और ललित का शव जल्द बरामद करने की मांग रखी।


