in

पाली में सम्पन्न हुई 6वीं राजस्थान स्टेट कॉम्बैट कराटे प्रतियोगिता, वाइब्रेंट वैली स्कूल सुमेरपुर रही अव्वल

पाली। खेल संकुल डिस्ट्रिक्ट क्लब पाली में रविवार को 6वीं राजस्थान स्टेट कॉम्बैट कराटे प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पाली, जोधपुर, सिरोही, शिवगंज, सुमेरपुर, सोजत सिटी, सोजत रोड और मारवाड़ जंक्शन से आई टीमों के करीब 115 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

सुमेरपुर की **वाइब्रेंट वैली हायर सेकेंडरी स्कूल** ने शानदार प्रदर्शन कर 10 गोल्ड, 13 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए **प्रथम स्थान** प्राप्त किया। वहीं **सेनी पब्लिक स्कूल, सोजत रोड** द्वितीय और **राज पब्लिक स्कूल, सोजत रोड** तृतीय स्थान पर रही।

टूर्नामेंट ऑब्जर्वर के रूप में **मोहम्मद इमरान मेव** ने जज की भूमिका निभाई। वहीं रेफरी की जिम्मेदारी **राकेश परिहार, मोहम्मद अजीज थईम, अरमान खान और मुकेश राठौड़** ने निभाई।

समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में राजस्थान कॉम्बैट संघ अध्यक्ष **साहिल डांगी** सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और मोमेंटो भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

आयोजन समिति के सचिव **मोइनुद्दीन** ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में **राजस्थान का प्रतिनिधित्व** करेंगे।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: गणपति विसर्जन हादसा: लापता युवक की तलाश तेज, परिजनों ने जाम लगाकर जताया गुस्सा।

ललित सैन की तलाश में देर शाम अंधेरा होंने तक जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन नही मिली सफलता