*युवक की तलाश में देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी मौकै पर तैनात रहा पुलिस जाब्ता*
पाली जिला मुख्यालय पर गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान इन्द्रा कालोनी रपट पर विसर्जन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासी 2युवक नदी में तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से बहकर पानी में डुब गये थे।
जिसमें एक युवक विजय सिंह पुत्र नाथू सिंह की बाडी आज हैदर कालोनी नाकोड़ा मार्बल्स के पास मिल गई थी।ओर ललित सैन पुत्र हरिराम सैन की तलाश जारी है। युवक ललित सैन के परिजनों ओर मौहल्ले वासीयों ने आज जिला प्रशासन पर ललित सैन की तलाश को लेकर आला अधिकारियों से सम्पर्क कर तलाशी को उच्च स्तर पर शुरू कराने की मांग की।
उसी के मद्देनजर आज इंद्रा कॉलोनी रपट से लेकर बांडी नदी पुलिया तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को SDRF ओर पाली बाढ़ बचावकर्मियों की अलग अलग टीमों को गठित कर सघन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

जो देर शाम तक तक लगातार चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी होने पर उत्सुकता वश आम नागरिकों का भारी जमावड़ा मस्तान बाबा सर्किल से लेकर पुल सहित नदी किनारे पर लगा रहा।
पुलिस प्रशासन के अधिकारी श्री शंकरलाल जी की देखरेख में वाहनों के आवागमन ओर जाम ना लगें इस व्यवस्था में पुलिस जाब्ता ओर ट्रैफिक पुलिस का जाब्ता भी मौकै पर लगाया गया।

युवक ललित सैन के ना मिलने से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।वही रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने बताया कि अंधेरा होंने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है। कल फिर टीमें युवक की सरगर्मी से तलाश अभियान चलाकर युवक को ढुंढेगी। रेस्क्यू ऑपरेशन ओर रपट पर जल प्रवाह तेज होने की वजह से बांडी नदी पुल पर भारी जाम की स्थिति बनी रही जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी वही पुलिस कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज**********

