in

पाली में हादसा टला: सूरजपोल चौराहे के पास जर्जर मकान की बालकनी गिरी, टू-व्हीलर क्षतिग्रस्त।

पाली। मंगलवार देर रात करीब 9:30 बजे शहर के सूरजपोल चौराहे के निकट एक मॉल के पास स्थित पुराने मकान की बालकनी अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में नीचे खड़े दो बड़े टू-व्हीलर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि उस समय गली में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन में इस गली में आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन घटना रात में हुई, जिससे जनहानि नहीं हुई। हादसे की पूरी घटना गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसमें साफ नजर आया कि ऊपरी बालकनी नीचे वाली बालकनी पर गिरी और दोनों मिलकर सड़क पर गिर पड़ीं।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से एएसआई चेनाराम और नगर निगम की डीओसी गैंग प्रभारी बादलसिंह मेड़तिया मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मकान मालिक को चेतावनी दी कि मकान काफी जर्जर हो चुका है और भविष्य में भी खतरा बना रह सकता है। इस पर मकान में रह रहे युवक ने रात को ही अपने परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।

पुलिस ने एहतियात के तौर पर गली के नुक्कड़ पर बैरिकेड लगवाए ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ललित सैन की तलाश में देर शाम अंधेरा होंने तक जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन नही मिली सफलता

पाली में टेन्ट व्यवसायियों का महाकुंभ: “मारवाड़ का गौरव” महाअधिवेशन आज से।