*मुकेश पुत्र हंसराज आत्महत्या प्ररक्रण में आरोपी राहुल रांकावत ओर प्रेमिका को अदालत ने भेजा जेल*
पाली जिला मुख्यालय पर गत दिनों फोल्डीगं ठेकेदार मुकेश पुत्र हंसराज निवासी मंडिया रोड़ चामुंडा नगर पाली ने पत्नी वियोग में मानसिक परेशानी से तंग आकर आत्महत्या सुसाइड करने ओर सुसाइड नोट छोड़ कर पत्नी के प्रैमी राहुल रांकावत पर पत्नी को गहने व रुपयों सहित भगा ले जाने को लेकर आत्महत्या करने की बात लिखी।
ओर बहन ओर अपने भाई से आरोपी राहुल रांकावत के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करवाने की बात कही।
उसी को लेकर मृतक मुकेश की बहन प्रेमलता ने आरोपी कथित प्रेमी राहुल रांकावत ओर मुकेश की पत्नी रेखा के विरुद्ध प्रथम सुचना रिपोर्ट देकर कोतवाली प्रभारी को न्याय दिलाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी श्री अनिल विश्नोई ने गत 7सिंतम्बर को दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी गई थी ।जांच अधिकारी सीओ सिटी श्री राजेन्द्र उज्जवल ने टीम गठित कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां वरिष्ठ लोक अभियोजक लादू राम मेवाड़ा ने आरोपीयों की जमानत का विरोध किया। माननीय न्यायालय ने उक्त आरोपीयों को न्यायिक जांच कर जैल भेजने के आदेश दिए। ज्ञात रहें आरोपी राहुल रांकावत पर पूर्व में भी महिलाओं के साथ अत्याचार के आरोप लग चुके हैं।ओर आरोपी पर मृतक भाई मुकेश की बहन प्रेमलता ने भी गंभीर आरोप लगाकर सख़्त क़ानून कार्रवाई की मांग की है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****
in Pali News

