पाली। शहर के नया गांव रोड पर बुधवार दोपहर रजत नगर और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों ने बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से नाराज होकर रास्ता जामकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुआई महिलाओं ने की। उनका कहना था कि पिछले दो महीने से अधिक समय से गलियों में पानी भरा है, लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने मडपम्प लगाए जरूर थे, लेकिन अधिकांश बंद पड़े हैं और कई गलियों में अब भी पानी जमा है। स्थिति यह है कि सांप-बिच्छू तक निकल रहे हैं। महिलाएं नगर निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी रहीं।
मौके पर सीओ सिटी राजेन्द्रसिंह उज्जवल, ट्रांसपोर्ट नगर थाने से एएसआई ओमप्रकाश चौधरी व कालिका पेट्रोलिंग टीम पहुंची और समझाइश कर महिलाओं को सड़क किनारे किया, जिसके बाद जाम खुला और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।
प्रदर्शन में शामिल गुणवती ने कहा कि “हमारी सुनते तो सड़क पर क्यों उतरते। धूप में खड़े होकर चिल्लाने में मजा नहीं आता, लेकिन मजबूरी है। कलेक्ट्रेट तक जाकर अपनी पीड़ा बता चुके, वहां भी सिर्फ आश्वासन मिला। अब मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा।”
इसी तरह सुनीता राजपुरोहित ने कहा कि “रजत विहार की गलियों में बरसाती पानी भरा हुआ है, निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि गलियों का पानी तुरंत खाली करवाया जाए।”
