*गणपति विसर्जन के दौरान हुए हादसें में डुबे युवक ललित सैन की सघन तलाशी अभियान जारी*
पाली 10/9/2025 जिला मुख्यालय पर गत दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति विसर्जन के दौरान डुबे 2 युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। उसमें SDRF टीम को ऑपरेशन के दौरान एक युवक विजय सिंह पुत्र नाथू सिंह रावणा राजपूत की बाडी ढुढंने में सफलता प्राप्त हो गई थी।वही दुसरें युवक ललित सैन पुत्र हरिराम सैन की तलाश जारी है।SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के धम्मू राम ने बताया कि घटना स्थल से लेकर बांडी नदी से होते हुए बाइपास रपट तक रेस्क्यू टीमें लगातार तलाशी अभियान चलाकर ललित सैन की बाडी को ढुढनें के प्रयास में जोधपुर से ओर टीम बुलाकर आपरेशन को बड़े स्तर पर शुरू किया गया है।

ओर SDRF टीम ओर स्थानीय बाढ़ बचावकर्मियों की टीम जुटी हुई है।
वही पुलिस प्रशासन भी पुरे घटनाक्रम पर नज़र बनाएं हुए हैं।ओर पल पल की जानकारी ले रहे हैं।
ओर जल्द से जल्द ललित सैन के परिजनों को राहत दिलाने की कोशिश में लगें हुए हैं।
RJ22 News Pali की टीम भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करतें हैं।ओर आमजन से अपील करतें हैं जलभराव के क्षेत्र से दुरी बनाए रखें। ओर खासकर बारिश के बाद जमा पानी ओर जलभराव क्षेत्रों में छोटे-छोटे बच्चों को जलप्रवाह ओर जमा पानी में जानें से रोकें।
कैमरामैन मौहम्मद आरिफ रंगरेज के साथ चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

