in

पाली में टेंट व्यवसायियों का महाकुंभ : “मारवाड़ का गौरव महाअधिवेशन” भव्य आगाज़- राजस्थानी रंग मे रंगी शाम लोक कलाकारों ने संमा बाँधा।

पाली। जिला टेंट डीलर समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रहा टेंट व्यवसायियों का महाकुंभ “मारवाड़ का गौरव महाअधिवेशन” आज से शुरू हो गया। आयोजन स्थल पर सुबह से ही देशभर से टेंट व्यवसायियों का जमावड़ा देखने को मिला। पाली जिला टेंट डीलर समिति द्वारा किए गए भव्य प्रबंध और आकर्षक साज-सज्जा ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देशभर से पहुंचे व्यवसायी

महाअधिवेशन में राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में टेंट व्यवसायी पाली पहुंचे हैं। पहले ही दिन आयोजन स्थल खचाखच भरा रहा। व्यवसायियों ने उत्साहपूर्वक महाअधिवेशन का आनंद लिया और इस महाकुंभ को ऐतिहासिक बताया।

राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखरी

शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों से माहौल को सरस बना दिया। लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सभी को थिरकने और झूमने पर मजबूर कर दिया। पारंपरिक वेशभूषा और लोक धुनों से सजी संध्या ने पालीवासियों और देशभर से आए मेहमानों का मन मोह लिया।

दूसरे दिन होगा खास आकर्षण

आज महाअधिवेशन का पहला दिन संपन्न हुआ। अब सभी को कल का इंतजार है, जब मंच पर VVIP मेहमान शिरकत करेंगे और रात को विशेष बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा। समिति के पदाधिकारी इसको लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं।

आयोजन को सफल बनाने में जुटी टीम

आयोजन की सफलता के लिए समिति के पदाधिकारी और सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं। इनमें –

श्री बाबुलाल रांकावत (संरक्षक)

जहीर मकरानी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पाली सचिव)

अशोक भण्डारी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पाली संरक्षक)

भेरुसिंह (कोषाध्यक्ष)

सुनील व्याम (संरक्षक)

पुनमसिंह राजपुरोहित (पाली संभागीय अध्यक्ष, संयोजक)

लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित (मेला संयोजक/चेयरमैन)

आनन्द भाटी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)

दिनेश चौधरी (अध्यक्ष पाली)

गोपाल शर्मा (उपाध्यक्ष)

सुमेरसिंह राजपुरोहित (सलाहकार)

ड़ा मुकेश टांक (चैयरमेन सोजत तहसील)

प्रकाश घांची (अध्यक्ष सोजत, सह-कोषाध्यक्ष)

पुष्कर राज (सह-सचिव)

दुर्गा प्रसाद (सह-सचिव)

शंकरसिंह राजपुरोहित (सह-सलाहकार)

चम्पालाल घांची (प्रचार मंत्री)

उम्मेदसिंह राजपुरोहित (संगठन मंत्री)

नारायणलाल चौधरी (अध्यक्ष मारवाड़)

रमेश गेहलोत (अध्यक्ष रानी)

बाबुलाल सोलंकी (अध्यक्ष देसूरी)

छगनलाल सुधार (अध्यक्ष सुमेरपुर)

अशोकसिंह बेड़ा (अध्यक्ष बाली)

मुल सिंह राजपुरोहित (अध्यक्ष रोहट)

सकाराम सोलंकी (अध्यक्ष खिवाड़ा)

भरत कुमार (अध्यक्ष पाली ग्रामीण)

धनपतराज गौड़ (अध्यक्ष रायपुर)

कुलदीप सोनी (अध्यक्ष जैतारण)
सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य शामिल हैं।

पाली के लिए गौरव का क्षण

इतने विशाल और यादगार आयोजन से पाली शहर देशभर के टेंट व्यवसायियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महाअधिवेशन पाली की सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उप राष्ट्रपति चुनाव आज, मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक।

रेस्क्यू ऑपरेशन SDRF टीमें ललित सैन की तलाश में लगातार कर रही सघन तलाशी अभियान