पाली/जोधपुर। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत जवाई बांध से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ के लिए विशेष रेलगाड़ी 14 सितंबर को रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 12:30 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन से चलकर पाली और भगत की कोठी (जोधपुर) होते हुए तीर्थ स्थलों के लिए प्रस्थान करेगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि यात्रा में कुल 676 यात्री शामिल होंगे। इनमें से 226 यात्री जवाई बांध स्टेशन से, 100 यात्री पाली से और 350 यात्री भगत की कोठी (जोधपुर) से सवार होंगे।
यात्रियों को जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे, पाली स्टेशन पर सुबह 9 बजे और भगत की कोठी पर सुबह 10 बजे दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा। इसके लिए यात्रियों को अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण-पत्र सहित), मूल जनआधार/आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक दवाइयां, कपड़े और व्यक्तिगत खर्च हेतु नकदी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
पालीवाल ने बताया कि केवल उन्हीं यात्रियों को स्टेशन पर उपस्थित होना है जिन्हें व्यक्तिगत रूप से कॉल या मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई है। यह पूरी यात्रा निःशुल्क होगी। आवास, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा की जाएंगी।
यात्रा के दौरान यात्रियों की देखभाल के लिए एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी, एक डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेंगे। यह दल पूरे सफर में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और सुविधा का ध्यान रखेगा।

