in

पाली जिला टेंट डीलर समिति ने RJ22 न्यूज़ को किया सम्मानित, टीम RJ22 न्यूज कि तरफ से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जाहीद गौरी ने प्राप्त किया सम्मान ।

पाली। “मारवाड़ का गौरव” पाली जिला टेंट डीलर समिति के तत्वावधान में आयोजित भव्य महाअधिवेशन में RJ22 न्यूज़ के ब्यूरो चीफ मोहम्मद जाहिद गौरी को उत्कृष्ट कवरेज के लिए परंपरागत राजस्थानी अंदाज़ में माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर RJ22 न्यूज़ के कैमरामैन मोहम्मद रिज़वान का भी विशेष सम्मान किया गया।

सम्मान ग्रहण करते हुए ब्यूरो चीफ मोहम्मद जाहिद गौरी ने महाअधिवेशन के मुख्य संयोजक श्री लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, सचिव श्री जहिर मकराणी, पाली अध्यक्ष श्री दिनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री भेरूसिंह, सोजत तहसील चेयरमैन डॉ. मुकेश टांक, तहसील अध्यक्ष श्री प्रकाश गेहलोत सहित समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि RJ22 न्यूज़ ने इतने कम समय में जो मुकाम हासिल किया है, उसका श्रेय हमारे पाठकों और दर्शकों को जाता है, जिन्होंने हमेशा हमारी खबरों को पसंद किया और हर प्लेटफॉर्म पर हमसे जुड़े । उन्हीं की प्रेरणा से RJ22 न्यूज़ ने आज यह सफलता अर्जित की है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की आराध्या माँ महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

प्रो. आशा ‘पंकज’ मूँदडा को ‘विश्व हिंदी रत्न’ की मानद उपाधि