*पाली जिला मुख्यालय पर गत दिनों गणेश विसर्जन के दौरान घटित हादसे को लेकर SDRF की टीम ओर पाली टाइगर फोर्स का संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले 10दिनों से लगातार बाडी नदी क्षेत्र में पानी में डुबे युवक इंद्रा कॉलोनी निवासी ललित सैन पुत्र हरिराम सैन की तलाश में सर्च अभियान चला रहा है।
वही पाली जिला प्रशासन लगातार इस अभियान की पल पल की अपडेट ले रहें हैं।
वही ललित सैन के परिजनों को भी इस दुःख की घड़ी में गहरा आघात लगा हुआ है।ओर उनका दिन चैन ओर रातों की नींद उड़ी हुई है।

वही स्थानीय मौहल्ले वासीयों सहित नाते रिश्तेदार भी परिजनों को ढांढस बंधा रहें हैं।ओर इस विपदा में उनके साथ दुःख में शामिल हैं।
दुसरी तरफ पाली जिला प्रशासन भी ललित सैन की तलाश में इंद्रा कॉलोनी रपट से लेकर बांडी नदी पुल ओर जोधपुर बाइपास शेखों की ढाणी की रपट तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर तलाश में लगें हुए हैं।
टाइगर फोर्स के अकबर खान उर्फ पिंटू मामा ने बताया कि टाइगर फोर्स के आबिद चुडीगर के साथ जंवाई बांध के तैराक गोताखोर प्रकाश कुमार ओर हरि भाई बलाना सुमेरपुर जंवाई बांध के मशहूर गोताखोर SDRF की टीम के संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर ललित सैन की तलाश जोरों शोरों से कर रही है।नदी क्षेत्र में जगह जगह कंटीली झाड़ियों ओर ज़हरीले सांप ओर जीव जंतु के बीच टीमों को कड़ी चुनौती मिल रही है।
फिर भी टीमें पुरे हौंसले के साथ अभियान में जुटी हुई है। पाली से फैयाज बुखारी की ग्रांउड रिपोर्ट।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

