*मौहम्मद शाहिद उर्फ बब्बन के नेतृत्व में टीम ने रचा इतिहास*

पाली जिला मुख्यालय पर स्थित बाॅस्कैट बाल एंव बाॅलीबाल प्रतियोगिता 2025 में सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट में पाली टीम उपविजेता रही वही टीम ने लीग मैच में डीडवाना संलूम्बर कुचामन बांसवाड़ा टीम को पछाड़ कर पाली टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान कायम किया।
ओर क्वार्टर फाइनल मैच में मुकाबला जैसलमेर टीम को हराकर जीत का परचम लहराया ओर सेमीफाइनल में हनुमान गढ़ टीम से टक्कर लेकर मैच जीत कर फाइनल मैच खैला ओर फाइनल में पराजित रहे ओर प्रतियोगिता में उपविजेता टीम घोषित हुई।
ज्ञात रहे बास्केटबॉल के पुरोधा ओर देश प्रदेश में ख्यातिप्राप्त मरहुम नज़र मौहम्मद मेवाफरोश उर्फ चिड़ीया बाबू के नाम से फैमस पाली की अज़ीम शख्शियत के लख्तें जिगर मौहम्मद शाहिद उर्फ बब्बन के बेहतरीन नेतृत्व ओर टीम को साथ लेकर खेलने की क्षमता बताती है कि***पूत के पग पालने में ही दिख जाते हैं***

जिस तरह का खेल टीम ने दिखाया है उससे लग रहा है टीम एक दिन देश ओर प्रदेश का नाम रोशन कर पाली शहर को गौरवान्वित करेगी।
RJ22 News Pali टीम खिलाड़ी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुबारकबाद देती है।

विजेता और उपविजेता टीम को पाली के लौकप्रिय विधायक श्री भीमराज भाटी व प्रतियोगिता के आयोजकों की मोजुदगी में इनाम इकरामात टाॅ्फी ओर प्रमाण पत्र सौंप कर हौंसला अफजाई की गई।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

