सुमेरपुर, पाली । 16 सितंबर 2025**: देशवाली शेख बिरादरी युवा इंतजामिया विकास समिति गोड़वाड़ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय चौथे प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। यह भव्य समारोह 28 सितंबर 2025 को गोडवाड़ पट्टी, विजयराजे सिंधिया टाउन हॉल सुमेरपुर में संपन्न होगा, जहां समाज के होनहार युवाओं और प्रतिभावानों को सम्मानित किया जाएगा।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष हाजी सत्तार खान बेहलीम के निवास पर आयोजित एक विशेष बैठक में आमंत्रण पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया।
इस अवसर पर गोडवाड़ विकास कमेटी के सदर हाजी सत्तार गौरी साहब, संयोजक हबीब शेख साहब,(शिवगंज), सेकेट्री बरकत अली साहब (सुमेरपुर), अनवर खान जी (तख्तगढ़), मीडिया प्रभारी मोहम्मद रमजान प्रिंस (बाली),प्रचार मंत्री नियाज मोहम्मद जी (तख्तगढ़), मोहम्मद हुसैन जी (रानी), असगर जी (किशनपुरा) मोहम्मद सलीम (शिवगंज),मोहम्मद हुसैन (फालना),सलीम खान (सुमेरपुर),हाजी मोहम्मद यूसुफ (सुमेरपुर),उमराव खान (कवराडा),शादिक मोहम्मद (फालना), हाजी मोहम्मद जी (तखतगढ़),साबिर भाई (सुमेरपुर),अल्ताफ खान (फालना),सहित गोडवाड़ पट्टी के सभी प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। इसके अलावा, हमेली पट्टी के अध्यक्ष हाजी हकीम खान जी, ढंढार पट्टी के अध्यक्ष सुल्तान खान भाटी, दहियावटी पट्टी के अध्यक्ष उमराव खान सुराणा, हाजी सरदार खान जी (सायला), हमेली पट्टी के सभी सदस्यगण एवं अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
बैठक में प्रदेशकार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, मानद सदस्यों एवं दस पट्टियों के समाज के सभी व्यक्तियों को सादर आमंत्रित किया गया।
हाजी सत्तार खान बेहलीम ने कहा, “यह समारोह हमारे समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है।
आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर समारोह की शोभा बढ़ाएं।” आगंतुक मेहमानों का मालाओं एवं शॉल ओढ़ाकर पारंपरिक तरीके से सम्मान किया गया।




