*पाली जिला मुख्यालय पर स्थित हैदर कालोनी स्थित राजस्थान स्काउट व गाइड प्रशिक्षण कैंन्र्द में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पाली विधायक श्री भीमराज भाटी व विशिष्ट अतिथि श्री मदन सिंह जागरवाल ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण कैंन्र्द के बच्चों को स्काउट जीवन ओर आम लोगों की विपदा में कैसे मददगार बनकर राहत दिलाई जाए।

उसके बारे में विस्तार से चर्चा की। ओर पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी।इस मौके पर स्काउट व गाइड प्रशिक्षण कैंन्र्द के जिम्मेदार पदाधिकारियों की ओर से विधायक श्री भीमराज भाटी व किसान नेता मदन सिंह जागरवाल का साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
ओर स्काउट गाइड के पदाधिकारियों की ओर से बच्चों के प्रक्षिशण व सामाजिक विकास के बारे में जानकारी साझा की।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
