पाली जिला मुख्यालय पर आज राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन व पाली प्रभारी मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा को पाली आगमन पर सर्किट हाउस पर पाली विधायक श्री भीमराज भाटी व नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हकीम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर जन समस्याओं की सम्पूर्ण जानकारी साझा की ओर बताया कि
नवरात्रि पर्व ओर आगामी फेस्टिवल को देखते हुए शहर में जगह-जगह टुटी हुई सड़कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार से बजट पास करवाकर तुरंत प्रभाव से पर्व से पहले सड़कों को दुरुस्त कराने के आदेश कराएं।नगर निगम बज़ट ना होने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है।ओर जो भी छोटा मोटा सड़कों का पेंचवर्क करवा रही है उससे आम जनता में भारी आक्रोश है।

वही शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया की भाजपा के शहर चलों अभियान में सरली करण ना होने ओर मूल निवास प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र जेसे आवेदन भी नही बन पा रहे हैं।
शिविर का लाभ आम आदमी को नही मिल रहा है।ओर भुखण्डो के पट्टे काफी लम्बे समय से जनता को नही मिल रहें हैं।
◊ओर शिविर के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है।वही कांग्रेस विधायक भाटी ने काफी लम्बे समय से प्रस्तावित बांडी नदी पुल निर्माण की स्वीकृति अटकी हुई है ओर बजट जारी नही हो रहा है।इस पुल के जर्जर हो चुके पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर कभी भी को भारी दुर्घटना घट सकती है ओर जनहानि भी हों सकती है।
सरकार इस ज्वलंत मुद्दे पर ध्यान देकर समस्या का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने का काम करें। साथ जगह-जगह जलभराव ओर मच्छरों के पनपने से भंयकर मलेरिया ओर डेंगू फैलने का खतरा है। सरकार योजना बंध तरीके से जल्द से जल्द सभी वार्डों में जलभराव ओर मच्छरों पर DDTछीड़काव करवा कर राहत दे।इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी पार्षद रमेश चावला प्रकाश चौहान ताराचंद देवनानी इंसाफ मोयल मकसूद चुडी़गर युवा नेता रिजवान चढ़वा दिनेश परमार, जिशान अली रंगरेज, निर्मल तेजी युवा नेता इमरान तुंवर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई ने दीपावली से पहले पहले शहर में सड़कों के निर्माण कराने की मांग की अन्यथा भाजपा सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन की चेतावनी दी।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
