in

पाली। रेलवे मंत्री बोले– जल्द शुरू होगी पाली से दिल्ली ट्रेन, जाजम पर बैठ कर सुनी महिलाओं कि आत्मनिर्भरता की कहानियां।

पाली। गुरुवार सुबह रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन से पाली पहुंचे। स्टेशन पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाली से दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लोगों की जरूरत को देखते हुए अगले तीन माह में जालोर, पाली होते हुए नई ट्रेन शुरू की जाएगी, जो जयपुर के रास्ते दिल्ली जाएगी।

मंत्री ने बताया कि इस नई रेल सेवा से पाली और जालोर जिले के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने पाली रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण को लेकर भी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि जल्द ही स्टेशन पर काम शुरू होगा और यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इस दौरान हेमावास गांव में उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से भी संवाद किया और जाजम पर बैठकर उनकी आत्मनिर्भरता की कहानियां सुनीं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक श्री भीमराज भाटी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई ने स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से की मुलाकात जन समस्याओं का सौंपा ज्ञापन

पाली: बांडी नदी में शव मिलने की अफवाह निकली झूठी, SDRF को मिला मरा हुआ डॉग।