पाली। गुरुवार सुबह रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन से पाली पहुंचे। स्टेशन पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाली से दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लोगों की जरूरत को देखते हुए अगले तीन माह में जालोर, पाली होते हुए नई ट्रेन शुरू की जाएगी, जो जयपुर के रास्ते दिल्ली जाएगी।
मंत्री ने बताया कि इस नई रेल सेवा से पाली और जालोर जिले के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने पाली रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण को लेकर भी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि जल्द ही स्टेशन पर काम शुरू होगा और यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस दौरान हेमावास गांव में उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से भी संवाद किया और जाजम पर बैठकर उनकी आत्मनिर्भरता की कहानियां सुनीं।

