पाली। बांडी नदी में बुधवार को एक शव पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। SDRF और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। झाड़ियों से आ रही तेज बदबू की जांच के लिए JCB मंगवाकर झाड़ियां हटाई गईं। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जब टीम ने जगह को खंगाला तो वहां इंसान का नहीं, बल्कि एक डॉग का शव मिला। बाद में उसे वहां से हटवा दिया गया।

दरअसल, 6 सितम्बर की शाम पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी से गुजर रही बांडी नदी की रपट पर गणपति विसर्जन के दौरान हादसा हो गया था। इस दौरान इंद्रा कॉलोनी निवासी विजय सिंह (35) पुत्र नाथूसिंह रावणा राजपूत और ललित (32) पुत्र हरिराम सैन पानी के तेज बहाव में बह गए थे। घटना के दो दिन बाद विजय सिंह का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद भी ललित सैन का कोई सुराग नहीं मिला है। SDRF टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
मंगलवार शाम को बापूनगर विस्तार स्थित ओड बस्ती के पास से कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि नदी किनारे झाड़ियों में से तेज बदबू आ रही है और वहां ललित का शव फंसा हो सकता है। सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए।
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह, ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी और SDRF टीम मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने से दिक्कत आई, जिस कारण JCB की मदद से झाड़ियां हटाई गईं। बाद में टॉर्च से जांच करने पर वहां मृत डॉग मिला। बदबू उसी से आ रही थी।
इस अफवाह के चलते टीम को करीब 2 घंटे तक मेहनत करनी पड़ी। वहीं, ललित की तलाश अभी भी जारी है।


