पाली। ज़िले के प्रमुख बांगड़ अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीज़ों के लिए महत्त्वपूर्ण सूचना है। अस्पताल प्रशासन ने 1 अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए ओपीडी (OPD) के समय में बदलाव कर दिया है।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. कैलाश परिहार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब अस्पताल की ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएगी।
मरीज़ों को यह भी ध्यान देना होगा कि रविवार और राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holidays) के दिनों में ओपीडी का समय घटाकर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक ही रहेगा। अस्पताल प्रशासन का यह कदम मौसमी बदलाव और मरीज़ों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस नए शेड्यूल से पाली और आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले मरीज़ों को अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।


