पाली। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बोमादड़ा रोड स्थित रेलवे ट्रैक पर एक 25 से 30 वर्ष के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया।
हाथ कटा, जबड़ा टूटा।
थानाप्रभारी हड़वंत सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से 160 रुपए बरामद हुए हैं।
लेकिन कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला।
युवक ने हल्के ब्लैक रंग की जींस और सफेद लाइनिंग शर्ट पहन रखी थी।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक जोधपुर से काचीगुड़ा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया था। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसका एक हाथ कट गया और जबड़ा टूट गया।
पुलिस और आरपीएफ जुटी जांच में
घटना की जानकारी पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने से एएसआई राजेंद्र कुमार और आरपीएफ के एएसआई रामलाल मौके पर पहुंचे।
उन्होंने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस अब मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।


