पाली/जोधपुर 6/10/2025
******खाना खजाना*********
की कड़ी में आज पहला संस्करण****
स्वर्ण नगरी जोधपुर में लज़ीज़ खाना खज़ाना की चैन में एक ओर नाम**द नाइट किंग क्लाउड किचन** जु़ड़ने के साथ ही जोधपुर सूर्य नगरी ने इतिहास के पन्नों में सुनहरें लफ़्ज़ों में न ई इबारत लिख दी है।
द नाइट किंग क्लाउड किचन के प्रोपराइटर ने RJ22 News Pali को बताया कि हमारे यहां खाने के शौकीन लोगों की च्वाइस को ध्यान में रखते हुए पाकीज़गी के साथ एक से बढ़ कर एक लज़ीज़ खाने के आइटम तैयार किया जाता है।

ओर द नाइट किंग क्लाउड किचन शाम 6 बजे से सुबह 4बजे तक खाने के आडर्र प्रोवाइड किए जातें हैं।ओर आज के दौर में वाजिब़ दाम के साथ लज़ीज़ खाना खिलाया जाता है।
ग्राहक की संतुष्टि ही हमारी कमाई है।हमारी शाॅप पर मटन व चिकन की अलग अलग वैराइटीज लज़ीज़ स्वाद के साथ बनाकर खिलाई जा रही है।

वैसे भी जोधपुर शहर खाना खज़ाना की कड़ी में अपना एक अलग ही मुकाम रखता है। एक बार तशरीफ़ लाकर द नाइट किंग क्लाउड किचन को खिदमत का मौका जरूर दें।
आपका अपना
द नाइट किंग क्लाउड किचन एड्रेस पैकों का बास कबूतरों का चौक जोधपुर मोबाइल नंबर 8955276699
9587774004
***RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

