in

श्रीमाली ब्राह्मण समाज की मेघावी प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर का प्रतिभा सम्मान समारोह कल शाम चांदपोल स्थित समाज भवन ‘शिवबाड़ी’में आयोजित किया गया।

समाज के मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु 150 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में शैक्षणिक क्षेत्र में बोर्ड परीक्षाओं (दसवीं-बारहवीं) में 80 प्रतिशत से अधिक तथा स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, खेलकूद में जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, शिक्षा, चिकित्सा समाज सेवा और राजनैतिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, कस्टम विभाग के अतिरिक्त कमीशनर मनोज ओझा, बी. एम. लाॅ कालेज के डायरेक्टर डॉ रमन दवे, श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार के अध्यक्ष रमेश घोष, श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र दवे, आरोग्य भवन जोधपुर के उपाध्यक्ष राजेंद्र दवे डीटीओ,राजकीय महाविद्यालय मगरा पूंजला की प्रोफेसर डॉ मनीषा दवे आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज को संगठित एवं प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर महामंदिर इकाई के अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली, फतेहसागर इकाई के अध्यक्ष सुनील त्रिवेदी, सरदारपुरा इकाई के अध्यक्ष पंडित घनश्याम द्विवेदी, बासनी इकाई के अध्यक्ष एस.आर.व्यास तथा हाऊसिंग बोर्ड इकाई के अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार श्रीमाली, माधव जोशी, ओमप्रकाश बोहरा,तोष एच दवे, राजकुमार बोहरा, प्रदीप कुमार बहुरा सुरेंद्र कुमार दवे नरेंद्र त्रिवेदी, सरला ओझा, कृष्ण अवतार दवे, रमन लाल त्रिवेदी, प्रेम दत्त ओझा, जयेश ओझा,चन्द्र प्रकाश ओझा, धर्मेंद्र राज जोशी, मोनिका व्यास,महेश ओझा, ऋषि कुमार त्रिवेदी सहित सैकड़ों समाज जन उपस्थित रहें।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भीनमाल में धार्मिक भावनाएं आहत करने का गंभीर मामला, काबा शरीफ की आपत्तिजनक एडिटिंग पर मुस्लिम समाज आक्रोशित

द नाइट किंग क्लाउड किचन का शानदार धमाका