पाली/न ई दिल्ली
हिन्दुस्तान की राजधानी नई दिल्ली स्थित वली ए क़ामिल औलिया अल्लाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह शरीफ पर 9/10/2025को हज़रत का 722वां उर्स ए पाक बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया।

जिसमें हजारों की तादाद में अकीदतमंद जायरीनों ने शिरकत कर हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के आस्तानें अकद्दस पर दुआएं मांगी।ओर सूफ़ी हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह शरीफ की जियारत कर फैज़याब हुए।वही मुल्क ए हिंदुस्तान के वज़ीर ए आला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दरगाह इंतेजामियां कमेटी को पत्र भेजकर हज़रत के अकीदतमंदों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सूफ़ी संत हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह शरीफ से सद्भावना ओर करुणा ओर समाज में बंधुत्व ओर अध्यात्मिकता का संदेश हम सभी को प्रेम एकता ओर भाईचारे का पैग़ाम देता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के लोगों के दिए गये संदेश को अपने जीवन में उतार कर खुद को हज़रत के लिए समर्पित करने का आव्हान किया।
मोदी ने सूफ़ी संतों के मार्ग को अपनाकर जिंदगी गुज़ारने ओर मानव सेवा में जीवन लगाने की बात कही।
मोदी ने हज़रत के 722वें उर्स ए पाक के श्रद्धा से हजरत के लिए आस्था प्रकट की।ओर तमाम अकीदतमंदों को उर्स ए पाक की मुबारकबाद दी।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज**********
