पाली मुख्यालय पर आज हैदर अली शाह कालोनी बज़रंग बाड़ी क्षेत्र में स्थित लक्की बाल निकेतन स्कूल में आयोजित राजस्थान स्टेट एजुकेशन गर्ल्स संस्था का प्रेरणादायक कार्यक्रम जिसमें विधार्थियों के उत्साह वर्धन करते हुए।
मेरिट में अच्छे अंक प्राप्त करने वालों को उज्जवल भविष्य की मुबारकबाद दी।
विधालय की टीचर खुश्बू मैडम व सुल्ताना मैडम ओर शिक्षक श्री शेर सिंह सर को सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

वही छात्रों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर परिजनों व गार्जियन ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर युवा नेता समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर गुरुजनों को छात्रों के उच्च अध्ययन ओर बेहतर भविष्य को लेकर योगदान के लिए मुबारकबाद दी ओर
स्कूल प्रशासन का आभार जताया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मौहम्मद रफीक अब्बासी व समाजसेवी अनवर भाई सोजत की मौजूदगी रही। जिन्होंने सभी विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को मजबूती के साथ मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की।
ओर स्कूल का नाम रोशन करने की बात कही। युवा नेता अरबाज खान अज्जू ने छात्रों को शिल्ड देकर सम्मानित किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********
