*बांगड़ कॉलेज परिसर व मुख्य मार्ग पर जलभराव छात्र छात्राओं के आवागमन में भारी कठिनाई*

पाली 31/10/2025जिला मुख्यालय पर स्थित जिले की मुख्य काॅलेज़ बांगड कालेज। में गत मानसून में हुई बारिश से जमा पानी के जलभराव होंने से अभी तक कालेज के मुख्य मार्ग व आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या से हजारों छात्र व छात्राओं के पैदल व दुपहिया वाहन पर आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।

यह जानकारी देते हुए छात्र संघ उपाध्यक्ष श्री असगर अली खत्री ने बताया कि पूर्व में इस समस्या के समाधान के लिए कालेज प्रबंधन को लिखित सूचना देने के बाद भी समस्या के समाधान को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

ओर कालेज प्रबंधन से मांग करतें हैं जल्द से जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का काम करें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****
