पाली 5/11/2025

पाली जिला मुख्यालय पर राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड पर आज नजारा कुछ अलग ही नज़र आ रहा था। क्योंकि पिछले दिनो से निजी स्लीपर बस ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा की गई हड़ताल की घोषणा को राज्य सरकार से वार्ता के बाद एसोसिएशन अध्यक्ष की मांगों को सरकार द्वारा मानने ओर कुछ नियम राज्य सरकार के जो यात्रीयों की सुविधा ओर सुरक्षा से संबंधित है एसोसिएशन द्वारा माननें पर हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गई थी।
उसके बाद यात्रीगण के पुनः निजी बसों में यात्रा करने से बस स्टैंड पर माहौल अलग ही नज़र आ रहा है। बस स्टैंड पर यात्रीयों से बातचीत में पता चला कि सरकार द्वारा चलाई जा रही बसों में यात्री भार बढ़ा हुआ है इसका कारण है रोडवेज बस में यात्रा भी सुरक्षित होती है।ओर किराया भाड़ा भी न्यूनतम होता है।
ओर रोडवेज अपनी समय सारिणी अनुसार चलती है। वही कुछ यात्रियों ने सरकार से रोडवेज बसों में सुविधाजनक सीट लगाने ओर खुली खिड़कियों में ग्लास लगाने की बात भी कही। ओर बस स्टैंड पर मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात भी कही।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

