पाली।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा, पाली में कार्यरत शारीरिक शिक्षक पर्वत सिंह को राजस्थान 14 वर्षीय बॉक्सिंग टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। शिक्षा निदेशक प्रारंभिक, शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर की ओर से जारी आदेशानुसार उन्हें 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉक्सिंग (14 वर्षीय) छात्र प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का प्रशिक्षक बनाया गया है।
प्रतियोगिता की तैयारी के लिए राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, बुधवाड़ा पीसांगन (अजमेर) में 18 से 23 दिसंबर तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके पश्चात 24 दिसंबर को अजमेर से राजस्थान बॉक्सिंग टीम रवाना होगी।
राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 26 से 31 दिसंबर तक नोडल खेल केंद्र, राजकीय एक्सीलेंस स्कूल, गुना (मध्य प्रदेश) में आयोजित होगी।
पर्वत सिंह की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बलवीर सिंह राणावत, छैलेंद्र सिंह राठौड़, जिला खेल प्रभारी प्रारंभिक शिक्षा शैतान सिंह जैतावत, भीखसिंह, जयपाल सांखला, विद्यालय स्टाफ, लाल वोरा (प्रधानाध्यापक), धनाराम, सुमित्रा दवे, प्रहलाद पारिक, मुकेश दामेंर, ईश्वर लाल, मधु लखारा, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।
सभी ने राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित

