*पाली जिला मुख्यालय पर आगामी 17 दिसंबर बुधवार को सुमेरपुर रोड़
स्थित न्यू बस स्टैंड काका गार्डन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महावीर सिंह सुकरलाई के जन्म दिवस व धर्म पत्नी श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित प्रधान रोहट पंचायत समिति के सफलता पूर्वक 5साल के कार्यकाल की उपलब्धि को लेकर स्नेह मिलन समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए सुकरलाई ने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी गण व कार्यकर्ताओं को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। ज्ञात रहें सुकरलाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के तौर पर कांग्रेस की रिती नीति ओर प्रचार प्रसार को लेकर हमेशा ही अग्रणी भूमिका में रहे हैं।ओर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में भागीदारी निभाई है।सुकरलाई के जन्मदिवस को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा हुआ है।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी********
