in

पाली में जी.डी. गोयनका स्कूल के बच्चों ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान।

पाली। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, पाली के बच्चों ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सराहनीय पहल करते हुए वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के प्रति जागरूक किया।

विद्यालय के प्रवक्ता महेश वैष्णव ने बताया कि पाली–भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर बच्चों ने वाहन चालकों को विनम्रतापूर्वक रोककर हेलमेट पहनने और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया।

छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर यह संदेश दिया कि हेलमेट केवल व्यक्ति की ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। बच्चों ने वाहन चालकों को समझाया कि वे अपने परिवार की आशा की किरण हैं और उनकी थोड़ी सी लापरवाही उनके प्रियजनों को खतरे में डाल सकती है। इस दौरान बच्चों ने सुरक्षा संबंधी संदेश लिखे पर्चे भी वाहन चालकों को सौंपे।

विद्यालय की इस पहल ने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान को और मजबूती प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मगदत पुष्करणा सहित शिक्षक भीमाराम, अजय शर्मा, तेजल शर्मा, महक धोका, दिव्या अरोड़ा, रुचिता माहेश्वरी और प्रिंस जैन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई का जन्मदिन कार्यक्रम 17दिसम्ब़र को काका गार्डन में आयोजित होगा

राजस्थान क्लब़ ऑफ इंडिया के बैनरतले ऐतिहासिक रक्तदान शिविर आयोजित राजनीतिक व समाजसेवी हस्तियों की रही उपस्थिति शिविर कामयाबी की मंजिल पर पहुंचा