पाली जिला मुख्यालय पर स्थित बांगड़ अस्पताल प्रांगण में
आज भाजपा की राजस्थान सरकार के 2साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर आरोग्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदान शिविर के साथ साथ मधुमेह व शिशुरोग ईएनटी व बीपी रोग कैंसर जांच सहित अन्य रोगों के मरीजों का निदान किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी व पूर्व यूआइटी चैयरमेन संजय ओझा सहित भाजपा नेता की मौजूदगी रही। वही चिकित्सा अधिकारी सहित वरिष्ठ चिकित्सक व विशेषज्ञ डाक्टर ने शिविर में भाग लेकर पीड़ित रोगियों को राहत दिलाने में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की देखरेख मेडिकल सुपरिटेंडेंट आर के विश्नोई व उप अधीक्षक ओपी सुथार
आर एम ओ डाक्टर सुखदेव चौधरी सिनीयर नर्सिंग ऑफिसर सुगना राम गौड ने दौरा कर शिविर का जायजा लिया।
ज्ञात रहें भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पुरे प्रदेश के हर जिले में सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
