अमेरिकी प्रो-रेसलिंग के दिग्गज और WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में शुमार जॉन सीना ने रेसलिंग रिंग से आधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है।
करीब दो दशकों तक WWE पर राज करने वाले 48 वर्षीय जॉन सीना को अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

शनिवार नाइट्स मेन इवेंट में सीना का सामना ‘रिंग जनरल’ गंथर से हुआ। मैच की शुरुआत में जॉन सीना पूरी लय और आक्रामक अंदाज में नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, उनकी ताकत जवाब देने लगी। अंततः गंथर ने सीना को टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया। यह बीते 20 वर्षों में पहली बार था जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए।

गौरतलब है कि जॉन सीना ने पिछले साल ‘मनी इन द बैंक’ इवेंट के दौरान घोषणा की थी कि वे 2025 के अंत तक रेसलिंग से संन्यास ले लेंगे। इसके बाद जनवरी से उनका रिटायरमेंट टूर शुरू हुआ, जिसका समापन इस आखिरी मुकाबले के साथ हुआ।

मैच समाप्त होने के बाद भावुक जॉन सीना ने फैंस को सैल्यूट किया और रिंग को अलविदा कहा। इस मौके पर ट्रिपल एच, स्टैफनी मैक्मोहन, सीएम पंक, कोडी रोड्स और द अंडरटेकर जैसे दिग्गज रेसलर्स ने रिंग में पहुंचकर उन्हें उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।
जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में शामिल रहे हैं। उन्होंने रिकॉर्ड 16 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। सीना ने 1999 में प्रो-रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी और अल्टीमेट प्रो रेसलिंग में हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।
WWE टेलीविजन पर उनकी पहली एंट्री 27 जून 2002 को हुई थी, जब उन्होंने कर्ट एंगेल की ओपन चैलेंज का जवाब दिया था।
रेसलिंग से संन्यास के साथ जॉन सीना का एक स्वर्णिम अध्याय समाप्त हो गया, जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे।

