पाली जिला मुख्यालय पर स्थित वार्ड नं 28 में स्थित हज़रत भूरेशा बाबा

दरग़ाह शरीफ के बाहर मुख्य मार्ग पर हेलोजन हाईमास्ट लाइटें काफी समय से बंद पड़ी थी। वार्डवासियों के द्वारा मांग करने पर युवा नेता समाजसेवी इरफान पठान ने नगर निगम प्रशासन से सम्पर्क कर तुरंत प्रभाव से
टीम बुलाकर हाईमास्ट लाइटें शुरू करवाई ओर वार्ड सहित दरगाह शरीफ पर आने वाले जायरीनों को राहत पहुंचाने का काम किया।इस हाईमास्ट लाइट के चालू होने से आमजन के आवागमन में
भी सहुलियत हुई है।ओर नजदीक गर्ल्स स्कूल ओर मंदिर होने से आने जाने वालों ने भी राहत महसूस की। ज्ञात रहें समाजसेवी पठान बांगड हास्पिटल में भी अपनी सेवाएं देते हैं
ओर पीड़ितों की मदद में भी बढ़-चढ़ हिस्सा लेते हैं।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****———-
