in

हज़रत शाहबुद्दीन रहमतुल्लाह अलैय का सालाना उर्स ए पाक 30व 31 दिसम्बर को मनाया जाएगा

पाली जिला मुख्यालय पर आगामी 30/31/12/2025को शहंशाह ए सरदार समंद वली ए कामिल

हज़रत शाहबुद्दीन रहमतुल्लाह अलैय नोगज़ पीर का सालाना उर्स ए पाक बड़ी शानो-शौकत के साथ मनाया जाएगा।यह जानकारी देते हुए दरगाह कमेटी के मुख्य सलाहकार व समाजसेवी कासम भाई ने बताया कि दरगाह शरीफ में 30 दिसंबर को महफ़िल ए नात व तकरीरी कार्यक्रम होंगे। जिसमें स्थानीय नात ख्वां व मुब्लिग हजरात की मौजूदगी में औलमा हजरात दिलकश नूरानी बयान खिताब़ फरमाएंगे।वही 31दिसंम्बर को उर्स ए पाक की मुख्य चादर ए मुक़द्दस आस्ताना ए ओलियां की बारगाह में पेश कर मुल्क में अमन-चैन ओर भाईचारे की दुआएं मांगी जाएगी।दरगाह कमेटी सदर नूर मोहम्मद पठान ने बताया कि कमेटी की ओर से जायरीनों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है।

ओर महफ़िल ए कव्वाली बाद नमाज़ इशा हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल शान ए आलम साब़री उत्तर प्रदेश मेरठ व इंटरनेशनल कव्वाल व टी वी रेडियो व फिल्म सिंगर सलीम राजा एंड पार्टी की जानिब से एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए जाएंगे।वही दरगाह कमेटी सैकेर्टी व भाजपा नेता जहीर मकरानी ने बताया कि इस सालाना उर्स में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व राजस्थान सरकार के डेयरी व पशुपालन मंत्री जोरा राम कुमावत व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी व कांग्रेस नेता पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द व सोजत विधायक शोभा चौहान पूर्व विधायक मलखान विश्नोई सहित कई जनप्रतिनिधि व

oppo_32

समाजसेवी उर्स में शिरकत कर बाबा के  दरबार में फैजयाब़ होंगे।उर्स ए पाक में जोधपुर सोजत पाली सुमेरपुर शिवगंज सहित हजारों जायरीनों के काफिले शिरकत करेंगे। दरबार ए सरदार समंद हज़रत शाहबुद्दीन रहमतुल्लाह अलैय के कुल की रस्म सुबह सादिक 4/30 बजें अदा की जाएगी। *RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********-

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजसेवी पठान ने हाईमास्ट लाइट चालू करवा कर दिया जागरूकता का प्रमाण

अरावली बचाओ जन जागरण रैली कल 27दिसम्बर को 11बजे कांग्रेस कार्यालय से निकाली जाएगी